Pakistan test captain
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया चौंकाने वाला फैसला, टेस्ट कप्तान शान मसूद को दी ये नई जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने अपने टेस्ट कप्तान शान मसूद को इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशन विभाग का नया निदेशक बनाने का एक चौंकाने फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शान मसूद अपनी टेस्ट कप्तानी भी जारी रखेंगे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम का नेतृत्व भी करेंगे। इस पद के लिए पहले पूव बल्लेबाज मिस्बाह उल हक का नाम चर्चा में था, लेकिन उन्होंने अपनी व्यस्तताओं के कारण इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो फिलहाल साउथ अफ्रीका की मेजबानी कर रही है, जहां हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने अपने टेस्ट कप्तान शान मसूद को इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशन विभाग का निदेशक बनाने का बड़ा फैसला लिया है। पीटीआई की रिपोर्ट्स की मुताबिक, शान मसूद इस विभाग का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
Related Cricket News on Pakistan test captain
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31