Paparazzi fun
चश्मे के साथ सूर्या का फनी मोड ऑन, पैपराजी से बोले- माइनस टू है, निकाल दूं; देखिए VIDEO
आईपीएल शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा और मुंबई इंडियंस की टीम भी तैयारियों में जुटी है। इसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज और इस बार पहले मुकाबले के कप्तान बनने जा रहे सूर्यकुमार यादव एक बार फिर अपने चुलबुले अंदाज से फैंस का दिल जीतते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्या अपनी फनी हरकतों से पैपराजी और फैंस को खूब हंसा रहे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनकर और स्टाइलिश काले चश्मे में नजर आ रहे हैं। जैसे ही वो स्पॉट हुए, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और फोटो क्लिक करने लगे। उसी दौरान किसी ने मजाक में उनसे चश्मा उतारने को कहा। बस फिर क्या था, सूर्या ने तुरंत मजाकिया जवाब देते हुए कहा, “एक का माइनस टू और एक का माइनस वन नंबर है। तेरे को भी चश्मा लग जाएगा।” इसके बाद उन्होंने चश्मा हटाकर एक्टिंग की जैसे उन्हें कुछ दिख ही नहीं रहा हो। ये देख वहां मौजूद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
Related Cricket News on Paparazzi fun
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31