Phil salt tim david catch
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Phil Salt और Tim David ने मिलकर पकड़ा है IPL 2025 का बेस्ट कैच; देखें VIDEO
Phil Salt And Tim David Catch Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बीते सोमवार, 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से धूल चटाकर जीत हासिल की। इसी बीच फिल साल्ट (Phil Salt) और टिम डेविड (Tim David) ने मिलकर बाउंड्री पर एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसे क्रिकेट फैंस आईपीएल 2025 का अब तक का बेस्ट कैच भी कह रहे हैं।
फिल साल्ट और टिम डेविड का ये कैच मुंबई इंडियंस की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिली। MI को ये मैच जीतने के लिए 20वें ओवर से 19 रनों की दरकार थी, जिसकी पहली ही गेंद पर एमआई की टीम ने मिचेल सेंटनर का विकेट खो दिया था। इसके बाद दीपक चाहर मैदान पर आए जिन्होंने क्रुणाल पांड्या की दूसरी ही गेंद पर हवाई शॉट खेलते हुए गेंद को सीधा डीप मिड विकेट की तरफ मारा। यहां पर ही ये करिश्माई कैच देखने को मिला।
Related Cricket News on Phil salt tim david catch
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31