Pollard 4 sixes
Advertisement
6,6,6,6: पोलार्ड ने खाए एक ओवर में चार छक्के, 26 रन लुटवाकर हरा दिया अपनी टीम को मैच
By
Shubham Yadav
September 13, 2025 • 11:02 AM View: 633
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का 28वां मैच बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के बीच खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली। इस मैच में अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, जिनसे मैच के अंतिम ओवरों में टीम को उम्मीद थी, वही नाइट राइडर्स की हार के सबसे बड़े कारण बन गए।
पहली पारी में ट्रिनबागो ने कप्तान निकोलस पूरन की शानदार पारी की बदौलत 166 रन बनाए। पूरन ने 44 गेंदों पर 45 रन जड़े और साझेदारियों से टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 35 गेंदों पर 55 रन बनाकर रन चेज़ को आसान बना दिया।
Advertisement
Related Cricket News on Pollard 4 sixes
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
Advertisement