Rcb captain
RCB की कमान संभालेंगे रजत पाटीदार, विराट कोहली ने दिया खास संदेश!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान बना दिया है। टीम ने 13 फरवरी को एक इवेंट में इस बात की घोषणा की, जहां हेड कोच एंडी फ्लावर, टीम डायरेक्टर मो बोबट और खुद रजत पाटीदार मौजूद थे। इस फैसले के साथ ही पाटीदार RCB की कप्तानी संभालने वाले आठवें और चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, विराट कोहली, डेनियल विटोरी, फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
विराट कोहली ने दी रजत पाटीदार को बधाई
RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी रजत पाटीदार की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कोहली ने कहा कि पूरी टीम उनके साथ खड़ी है और जिस तरह उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, वह सभी फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। "मैं और पूरी टीम तुम्हारे साथ है, रजत। जिस तरह से तुमने इस फ्रेंचाइजी के लिए परफॉर्म किया है, तुमने सभी RCB फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। यह सम्मान तुम्हें पूरी तरह से डिजर्व करता है," कोहली ने RCB के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा।
Related Cricket News on Rcb captain
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31