Riots bangladesh
ICC बांग्लादेश में हो रही हिंसा के कारण उनसे छीन सकता है वूमेंस T20 WC 2024 की मेजबानी, जल्द सुनाएगा अपना फैसला
आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women's T20 World Cup 2024) की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है। वहीं इस समय बांग्लादेश में हिंसा के कारण वहां के हालात बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या वर्ल्ड कप इन हालातों में बांग्लादेश में खेला जाएगा या फिर इसके कही और होस्ट किया जाएगा। अब इस चीज पर ICC के प्रवक्ता ने टूर्नामेंट को शिफ्ट करने की संभावना के बारे में बात की है।
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि, "आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे इंडिपेंडेंट सिक्योरिटी कंसलटेंट के साथ कोआर्डिनेशन में घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रही है। हमारी प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और भलाई है।" हाल ही में, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि कोलंबो में ICC के एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान, कुछ क्रिकेट बोर्डों ने इस मामले को उठाया, लेकिन गवर्निंग बॉडी ने इस मामले पर औपचारिक रूप से चर्चा नहीं की क्योंकि यह उनके एजेंडे में नहीं था।
Related Cricket News on Riots bangladesh
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31