Riyan parag news
क्या रियान पराग करेंगे IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कौन करेगा, अभी तक इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिल पाया है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि इस रेस में रियान पराग सबसे आगे हैं लेकिन सच ये है कि उनकी भविष्य की भूमिका भी अभी तय नहीं हुई है। लंबे समय से कप्तान रहे संजू सैमसन को रिटेंशन की डेडलाइन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड कर दिया गया है, जिससे इस खाली जगह को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं।
पराग से जब कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में पब्लिकली कुछ भी कहने से मना कर दिया। असम के साथ उनका अनुभव, जहां उन्होंने घरेलू व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी की है, उन्हें लीडरशिप में एक मज़बूत आधार देता है। उन्होंने आईपीएल 2025 में भी राजस्थान के लिए कप्तानी की थी। ऐसे में शायद राजस्थान का खेमा आगामी सीजन के लिए भी उनकी तरफ देख सकता है।
Related Cricket News on Riyan parag news
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31