Roiht sharma
क्या विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलेंगे विराट और रोहित? शुभमन गिल ने बताया पूरा सच
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को नौ विकेट से जीत दिला दी। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल बने हुए हैं क्योंकि वर्ल्ड कप अभी भी 2 साल दूर है।
सिडनी वनडे में रोहित ने 121 और कोहली ने 74 रन बनाए, दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 168 रन की पार्टनरशिप की, जिससे भारत को आसान सी जीत हासिल करने में मदद मिली। इस जीत के बाद जब इंडिया के वनडे कैप्टन शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर सवाल पूछा गया तब गिल ने इशारा किया कि सीनियर प्लेयर्स को ज़्यादा मैच प्रैक्टिस की ज़रूरत हो सकती है और दिसंबर 2025 में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी जैसे डोमेस्टिक टूर्नामेंट में वो हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं।
Related Cricket News on Roiht sharma
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31