Rovman powell record
Rovman Powell ने रचा इतिहास, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
Rovman Powell Record: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बैटर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने बीते मंगलवार, 10 जून को इंग्लैंड के खिलाफ द रोज बाउल ग्राउंड, साउथेम्प्टन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले (ENG vs WI 3rd T20I) में नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि पॉवेल एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे धाकड़ों को पछाड़ते हुए शामिल हुए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि रोवमैन पॉवेल ने इंग्लिश टीम के सामने सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल में 45 बॉल पर 9 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 175.56 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन बनाए और इसी के साथ अब वो इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं।
Related Cricket News on Rovman powell record
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31