Sachin tendulkar excluded
WATCH: हाशिम अमला ने बताए अपने तीन ऑल-टाइम बेस्ट बटर, इस लिस्ट में एक भारतीय, लेकिन नहीं लिया सचिन का नाम
Hashim Amla Three All Time Best Batters: विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं। अमला ने इस बातचीत में कुछ बड़े नामों का ज़िक्र किया और क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों को लेकर अपनी राय रखी, लेकिन इसमें एक महान बल्लेबाज का जिक्र ना होने से फैंस के बीच खासी चर्चा छेड़ दी है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान हाशिम अमला इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम का हिस्सा हैं। 42 साल के अमला ने शनिवार (19 जुलाई) को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ 18 गेंदों में 15 रन बनाए थे। अब वे मंगलवार (22 जुलाई) को काउंटी ग्राउंड, नॉर्थहैम्पटन में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ उतरेंगे।
Related Cricket News on Sachin tendulkar excluded
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31