Sadeera samaraw
LPL 2024, Eliminator: कैंडी ने कोलंबो को रोमांचक मैच में 2 विकेट से मात देते हुए किया टूर्नामेंट से बाहर
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के एलिमिनेटर मैच में कैंडी फाल्कंस ने मोहम्मद हसनैन, कामिंदु मेंडिस और दासुन शनाका के शानदार प्रदर्शनों की मदद से कोलंबो स्ट्राइकर्स को 2 विकेट से हरा दिया। कोलंबो टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। वहीं अब 20 जुलाई को होने वाले क्वालीफायर 2 में कैंडी का मुकाबला जाफना किंग्स से होगा। इस मैच को जो टीम जीतेगी वो 21 जुलाई को होने वाले फाइनल में गाले मार्वल्स से भिड़ेगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 159 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 62(45) रन सदीरा समरविक्रमा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 30(29) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। दुनिथ वेल्लालागे ने 28(21) रन का योगदान दिया। समरविक्रमा और वेल्लालागे ने छठे विकेट के लिए 68(48) रन की साझेदारी निभाई। मोहम्मद हसनैन ने कैंडी फाल्कंस की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। कप्तान वानिंदु हसरंगा के खाते में 2 विकेट गए। दासुन शनाका और एंजेलो मैथ्यूज एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
Related Cricket News on Sadeera samaraw
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31