Sadeera samarawickrama dismissal
Babar Azam ने एक हाथ से लपका करिश्माई कैच, Samarawickrama की पारी एक झटके में हो गई खत्म; VIDEO
Babar Azam One Handed Catch: रावलपिंडी वनडे में पाकिस्तान की फील्डिंग के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जिसे देख सब हैरान रह गए। सदीरा समरविक्रमा को आउट करने के लिए बाबर आज़म ने स्लिप में दाईं तरफ उड़कर एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़ा। उनका फुल-स्टे्रच डाइव फैंस के लिए विजुअल ट्रीट बन गया और यह कैच कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
रावलपिंडी में मंगलवार, 11 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले वनडे में बाबर आज़म ने बल्ले से भले बड़ी पारी न खेली हो, लेकिन स्लिप में उनका जबरदस्त कैच मैच का हाईलाइट बन गया। श्रीलंका की पारी में 27वें ओवर की चौथी गेंद हरीस रऊफ ने ऑफ स्टंप के बाहर से एंगल बनाते हुए डाली। सदीरा समरविक्रमा ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन मोटा एज लगकर गेंद तेज़ी से स्लिप की ओर गई। बाबर ने दाईं दिशा में फुल डाइव लगाते हुए एक हाथ से गेंद को हवा में ही लपक लिया। मैदान पर खिलाड़ी हैरान रह गए और स्टेडियम में तुरंत शोर गूंज उठा।
Related Cricket News on Sadeera samarawickrama dismissal
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31