Sai sudharsan england debut
क्या इंग्लैंड में होगा साईं सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू? सामने आया बहुत बड़ा अपडेट
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है। इन दोनों के संन्यास लेने के बाद कई युवा खिलाड़ियों को अब इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलना तय है और ऐसे में इस दौरे पर साईं सुदर्शन को भी अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेल रहे सुदर्शन इस समय शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
हाल की रिपोर्टों के अनुसार, सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना जाना तय है। सुदर्शन आगामी पांच मैचों की सीरीज में या तो खुद को बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए या तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के अलावा, साउथ अफ्रीका में तीन वनडे और जिम्बाब्वे में एक टी-20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में 63.50 का औसत बनाए रखा है, लेकिन अपने टी-20 डेब्यू में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
Related Cricket News on Sai sudharsan england debut
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31