Sajib khan
Advertisement
Ollie Pope की फिर हुई बत्ती गुल, Sajid Khan ने सीरीज में तीसरी बार किया OUT; देखें VIDEO
By
Nishant Rawat
October 24, 2024 • 12:35 PM View: 692
Ollie Pope vs Sajid Khan: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं। इंगलैंड की पहली इनिंग में वो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए और इस बार भी उन्हें साजिद खान (Sajid Khan) ने ही अपना शिकार बनाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इस सीरीज में ये तीसरी बार हुआ है जब ओली पोप ने साजिद खान के सामने घुटने टेके हैं। गौरतलब है कि हर बार जब उन्होंने साजिद का सामना किया तब उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया। वो पूरी सीरीज में अब तक साजिद के खिलाफ सिर्फ 26 बॉल ही खड़े रह सके और सिर्फ 22 रन ही बना पाए है। इस दौरान हर बार वो आउट हुए। रावलपिंडी टेस्ट में साजिद ने पोप का LBW करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Advertisement
Related Cricket News on Sajib khan
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
Advertisement