Samit dravid maharaja t20 auction unsold
Maharaja Trophy T20 2025 Auction: राहुल द्रविड़ के लिए बुरी खबर, बेटा समित द्रविड़ रहा ऑक्शन में अनसोल्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उनके बेटे समित द्रविड़ को महाराजा ट्रॉफी टी-20 2025 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा आयोजित किए जाने वाले महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के 2025 संस्करण में कई युवा खिलाड़ियों पर नजरें थी और उन्हीं में से एक द्रविड़ के बेटे समित भी थे लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
समित पिछले सीज़न में मैसूर वॉरियर्स के साथ लीग का हिस्सा थे, जिसने कप्तान करुण नायर की अगुवाई में खिताब जीता था। समित ने 2024 सीज़न में सात मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 11.71 के निराशाजनक औसत और 113.88 के औसत से कमतर स्ट्राइक-रेट से 82 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 33 रन था, जो उन्होंने सीज़न के सातवें लीग चरण के मैच में गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ 24 गेंदों पर बनाया था।
Related Cricket News on Samit dravid maharaja t20 auction unsold
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31