Satyanarayana raju slower bouncer
GT vs MI: क्या आपने देखी IPL इतिहास की सबसे धीमी गेंद! Jos Buttler ने भी जड़ दिया चौका; देखें VIDEO
Satyanarayana Raju Slower Ball Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नवें मुकाबले में बीते शनिवार, 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली। दरअसल, MI के नए बॉलर सत्यनारायण राजू (Satyanarayana Raju) ने एक बेहद ही धीमा गेंद डिलीवर किया था जिस पर जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी काफी इंतजार करके शॉट खेला और चौका जड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। यहां सत्यनारायण राजू ने जोस बटलर को ओवर का दूसरा गेंद डिलीवर करते हुए एक स्लोअर बाउंसर फेंका था। गौरतलब है कि ये गेंद इतना धीमा था कि बैटर के पास तक काफी देर से पहुंचा। इसी बीच जोस बटलर ने भी अपना अनुभव दिखाया और बॉल का लंबा इंतजार करने के बाद आखिर में फाइन लगे और डीप स्क्वायर लेग के बीच से चौका जड़ दिया। आपको बता दें कि फैंस तो इसे आईपीएल के इतिहास का सबसे धीमा गेंद कह रहे हैं। आप इसका वीडियो नीचे देख सकते हो जिसे खुद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है।
Related Cricket News on Satyanarayana raju slower bouncer
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31