Sco vs oman
मैकमुलेन के शतक और ग्रीव्स के 5 विकेट की मदद से स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से दी मात
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 16वें मैच में स्कॉटलैंड ने ब्रैंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen) के शतक और क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) के 5 विकेट की मदद से ओमान को 76 रन से हरा दिया।बुलावायो एथलेटिक क्लब, बुलावायो में खेले गए इस मैच में ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 320 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन मैकमुलेन ने बनाये। उन्होंने 121 गेंद का सामना करते हुए 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 136 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान रिची बेरिंगटन ने 62 गेंदों में 7 चौको की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 138 (122) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इसके अलावा टॉमस मैकिंतोश ने 23 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया। ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट बिलाल खान ने चटकाए। 2 विकेट फैयाज बट लेने में सफल रहे। एक विकेट जय ओडेड्रा ने चटकाया।
Related Cricket News on Sco vs oman
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31