Somerset vs surrey
3 मिनट बचे थे और जीत के लिए चाहिए था 1 विकेट, समरसेट-सरे के मैच में दिखा गजब नजारा,देखें Video
Somerset vs Surrey: सरे के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले में समरसेट ने 12 सितंबर को रोमांचक जीत हासिल की, जिसकी वजह रही एक साहसिक और आक्रामक फील्ड सेटअप। जिससे इस मुकाबले का रोमांचक अंत हुआ। आखिरी दिन का खेल खत्म होने में 3 मिनट का समय बाकी था और समरसेट को मैच जीतने के लिए सिर्फ़ आखिरी विकेट की ज़रूरत थी। समरसेट ने सरे के डेनियल वॉरल (Daniel Worrall) के इर्द-गिर्द बेहद आक्रामक फ़ील्ड लगाई, जिसमें सभी 11 खिलाड़ी एक ही फ़्रेम में दिखाई दे रहे थे। गेंदबाजी कर रहे जैक लीच (Jack Leach) ने एक शानदार ऑफ़-कटर डाली जो वॉरल के पैड पर लगी। जिसके बाद समरसेट के सभी खिलाड़ियों ने जोश के साथ अपील की। हालांकि फ़ैसला लेना बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन अंपायर ने अपनी उंगली उठाई और समरसेट ने शानदार जीत हासिल की।
सरे का स्कोर 4 विकेट के नुकसान 95 रन था और मैच में 20 ओवर बचे थे। बेन फोक्स और डोम सिबली के आउट होने के बाद सरे की पारी लड़खड़ा गई और मुकाबला समरसेट के पक्ष में आया। समरसेट के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 15 रन के अंदर गिर गए औऱ टीम 109 रन पर ऑलआउट हो गई।
Related Cricket News on Somerset vs surrey
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31