Squad rankings
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अश्विन ने बताए अपने सेमीफाइनलिस्ट, पाकिस्तान को नहीं दी जगह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है, जहां पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल हैं। दोनों ग्रुप्स की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
अश्विन ने सेमीफाइनलिस्ट चुने, पाकिस्तान को किया नजरअंदाज!
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो जाएंगे। वहीं, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई है।
Related Cricket News on Squad rankings
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31