Stadium roar
VIDEO: Kranti Gaud की गर्जन से गूंज उठा स्टेडियम, Alyssa Healy को बोल्ड कर मचाया तहलका
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्रांति गौड़ का जादू देखने को मिला। मैच की शुरुआत में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को बोल्ड कर दिया। गेंद जैसे ही स्टंप्स से टकराई, क्रांति की जबरदस्त गर्जन ने पूरे स्टेडियम को झकझोर दिया।
गुरुवार(30 अक्टूबर) को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने ऐसा पल बना दिया जिसे लंबे वक्त तक भुलाया नहीं जा सकेगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के विकेट के साथ पूरा डीवाई पाटिल स्टेडियम भारत की ऊर्जा से गूंज उठा। मैच की शुरुआत में ही जब हीली महज़ 5 रन बनाकर पिच पर सेट होने की कोशिश कर रही थीं, तभी पारी का 6वां ओवर डाल रही क्रांति ने एक शानदार डिलीवरी फेंकी जो सीधी स्टंप्स में जा घुसी। हीली हैरान रह गईं, और भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
Related Cricket News on Stadium roar
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31