Storm innings
17 साल के आयुष म्हात्रे ने किया धमाका, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर बरसे चौके-छक्के; देखिए VIDEO
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाज़ी की। 17 साल के इस खिलाड़ी ने राहुल त्रिपाठी की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने का भरपूर फायदा उठाया और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर जोरदार हमला बोला।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए आयुष म्हात्रे ने दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद अगली ही गेंद पर लेग साइड पर शानदार फ्लिक लगाकर एक जोरदार छक्का भी जमाया। अपनी चौथी गेंद पर उन्होंने पुल शॉट के जरिए एक और छक्का लगाया और अश्वनी कुमार को भारी दबाव में ला दिया। हलांकि 7वें ओवर में ओवर की पांचवीं बॉल दीपक चाहर ने बाउंसर फेंकी, आयुष म्हात्रे ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑन पर मिचेल सैंटनर के हाथों कैच हो गए 34 रन पर।
Related Cricket News on Storm innings
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31