T20 innings
पूरन ने दिखाया टी20 का असली जलवा – 6 चौके, 6 छक्के और फिफ्टी पूरी
लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक बार फिर अपनी ताकतवर बल्लेबाजी से टी20 क्रिकेट का असली जलवा दिखाया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरन ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 70 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनकी यह पारी SRH के गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। हालांकि, जब ऐसा लग रहा था कि वह मैच को एकतरफा बना देंगे, तब कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें LBW कर पवेलियन भेज दिया।
लखनऊ की टीम को 191 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन शुरुआत में ही एडेन मार्करम (1) के जल्दी आउट होने से टीम दबाव में आ गई थी। हालांकि, उसके बाद क्रीज पर उतरे निकोलस पूरन ने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने पहली ही कुछ गेंदों में चौके-छक्कों की बारिश कर दी। मोहम्मद शमी और सिमरजीत सिंह जैसे गेंदबाजों पर पूरन ने बेहतरीन शॉट लगाए और पावरप्ले में ही LSG का स्कोर 77/1 पहुंचा दिया।
Related Cricket News on T20 innings
Cricket Special Today
- 
                    - 06 Feb 2021 04:31
 
 
             
                             
                             
                         
                         
                         
                        