Third umpire controversial decision
केएल राहुल OUT मिचेल मार्श NOT OUT! अंपायर के विवादित फैसले पर भड़के विराट कोहली; देखें VIDEO
Virat Kohli Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन थर्ड अंपायर की तरफ से एक और विवादित फैसला (Third Umpire Controversial Decision) देखने को मिला। दरअसल, ये घटना तब घटी जब रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की एक बॉल मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के पैड से टकराई और टीम इंडिया के DRS लेने पर थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज़ को तुरंत नॉट आउट दे दिया। ये सब देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भड़क गए और मैदानी अंपायर से तीखे सवाल करते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 58वें ओवर में घटी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन की बॉल मार्श के बैट से टकराने से पहले उनके पैड से टकराती है, हालांकि इसके बावजूद थर्ड अंपायर जल्दबाजी में अपना फैसला देते हुए बल्लेबाज़ को नॉट आउट दे देते हैं।
Related Cricket News on Third umpire controversial decision
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31