Today match dsg vs pc
DSG vs PC Dream11 Prediction: हेनरिक क्लासेन या विल जैक्स, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Durban Super Giants vs Pretoria Capitals Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 10 जनवरी को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच किंग्समीड स्टेडियम, डरबन में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 09:00 बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप विल जैक्स को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश ऑलराउंडर 191 टी20 मैचों का अनुभव रखता है और अब तक फटाफट फॉर्मेट में 4 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी ठोककर 4,847 रन बना चुका है। इतना ही नहीं, विल जैक्स के नाम 60 टी20 विकेट भी दर्ज हैं। ऐसे में ये साफ है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो आपको बॉलिंग करके भी पॉइंट्स जीता सकते हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप हेनरिक क्लासेन या क्विंटन डी कॉक को चुन सकते हो।
Related Cricket News on Today match dsg vs pc
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31