Travel restrictions
BCCI का नया नियम - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए खिलाड़ियों के साथ नहीं जा पाएंगी फैमिली
BCCI ने अपने नए नियम लागू कर दिए हैं, और इसी के तहत भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स की फैमिली उनके साथ UAE नहीं जाएगी। 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से मिली हार के बाद बोर्ड ने यह पॉलिसी बनाई थी, जिसके अनुसार 45 दिनों से कम के किसी भी दौरे में खिलाड़ियों की फैमिली को साथ जाने की इजाजत नहीं होगी। अगर दौरा 45 दिनों से लंबा होता है, तो प्लेयर्स की वाइफ या पार्टनर सिर्फ दो हफ्ते के लिए उनके साथ रह सकती हैं।
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से होगी। टूर्नामेंट का कुछ हिस्सा पाकिस्तान में भी होगा, लेकिन भारत के सभी मैच UAE में खेले जाएंगे। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, "अगर कोई बदलाव होता है तो अलग बात है, लेकिन अभी के नियमों के हिसाब से खिलाड़ियों की फैमिली इस दौरे पर उनके साथ नहीं होगी। एक सीनियर खिलाड़ी ने इस बारे में पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें बताया गया कि पॉलिसी का सख्ती से पालन किया जाएगा।"
Related Cricket News on Travel restrictions
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31