Tristan stubbs catch
ऐसे ही OUT हो सकते थे George Linde! Tristan Stubbs ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
Tristan Stubbs Catch Video: साउथ अफ्रीका में डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां रविवार, 18 जनवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने बाउंड्री पर एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़कर एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के विस्फोटक ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे (George Linde) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि ट्रिस्टन स्टब्स के इस बवाल कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना एमआई केपटाउन की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए ये ओवर स्पिन गेंदबाज़ क्रिस ग्रीन करने आए थे जिनकी पहली तीन गेंदों पर जॉर्ज लिंडे ने एक के बाद एक तीन लंबे-लंबे छक्के मारे। लिंडे के ऐसे आक्रमक अंदाज़ को देखकर ये साफ हो गया था कि वो क्रिस ग्रीन की किसी भी गेंद को छोड़ने वाले नहीं हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
Related Cricket News on Tristan stubbs catch
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31