Utkarsh srivastava
Under 19 World Cup 2024: इंडिया ने यूएसए को 201 रन के विशाल अंतर से हराते हुए लगाई जीत की हैट्रिक
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के 23वें मैच में इंडिया ने यूएसए को 201 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इंडिया की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने शतक, मुशीर खान (Musheer Khan) ने अर्धशतक लगाया। वहीं नमन तिवारी (Naman Tiwari) ने शानदार गेंदबाजी की। इन तीनों ने मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। इंडिया की इस टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत है। वो टूर्नामेंट में अजेय रहे है।भारत इस जीत के साथ सुपर 6 में पहुंच गया।
इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर टांगा। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन अर्शिन कुलकर्णी के बल्ले से निकले। उन्होंने 118 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। मुशीर खान ने 76 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 155 (142) रन की साझेदारी की। कप्तान उदय सहारन ने 27 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की 35 रन की पारी खेली। वहीं प्रियांशु मोलिया 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे। संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से अतींद्र सुब्रमण्यम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट आर्य गर्ग, आरिन नाडकर्णी और कप्तान ऋषि रमेश ने लिया।
Related Cricket News on Utkarsh srivastava
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31