Virat kohli fan invades
VIDEO: विराट से मिलने के लिए पिच तक पहुंच गया फैन, कोहली ने भी रिएक्शन से जीत लिया दिल
स्टार भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली की जबरदस्त लोकप्रियता एक बार फिर बुधवार, 14 जनवरी को देखने को मिली, जब राजकोट के खंडेरी स्थित निरंजन शाह स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया। मैच की दूसरी पारी के दौरान ये फैन सीधे विराट कोहली के पास पहुंच गया और उन्हें देखकर भावुक हो उठा।
कोहली ने भी बड़ी सहजता और गर्मजोशी के साथ उसे गले लगाकर उसका अभिवादन किया, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब सुरक्षाकर्मी उस फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले जाने के लिए दौड़ते हैं, तो विराट कोहली ने हाथ के इशारे से उन्हें शांत रहने और नरमी बरतने को कहा। ये मानवीय और दिल छू लेने वाला पल कैमरों में कैद हो गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Related Cricket News on Virat kohli fan invades
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
ਸੱਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਪੜ੍ਹੀ ਗਈ ਖ਼ਬਰਾਂ
-
- 9 hours ago