West indies women vs scotland women
Womens T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की जीत में चमकी फ्लेचर, स्कॉटलैंड को 6 विकेट से दी मात
वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठवें मैच में वेस्टइंडीज ने अफी फ्लेचर की शानदार गेंदबाजी के दम पर स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की ये इस टूर्नामेंट में पहले जीत है। वही स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी हार है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आइल्सा लिस्टर ने बनाये। उन्होंने 33 गेंद में एक चौके की मदद से 26 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान कैथरीन ब्राइस ने 31 गेंद में एक चौके की मदद से 25 रन का योगदान दिया। लिस्टर और कैथरीन ने तीसरे विकेट के लिए 46(58) रन जोड़े। डार्सी कार्टर 15 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रही। अफी फ्लेचर ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। कप्तान हेले मैथ्यूज, शिनेल हेनरी और करिश्मा रामहरैक ने एक-एक विकेट लिया।
Related Cricket News on West indies women vs scotland women
-
WI-W vs SCO-W: Dream11 Prediction Match 8, ICC Women's T20 World Cup 2024
The 8th match of the ICC Women's T20 World Cup 2024 will be played between West Indies women and Scotland women on Monday at Dubai International Stadium. ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31