World cup 2023 flop xi
श्रीसंत ने चुनी WC 2023 की फ्लॉप XI, बाबर आज़म को बनाया कप्तान पाकिस्तान के 4 खिलाड़ी करे शामिल
Sreesanth picks World Cup 2023 Flop XI: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है, जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने इस विश्व कप की फ्लॉप XI (ICC Cricket World Cup 2023 Flop XI) टीम का चुनाव किया है। श्रीसंत ने अपनी इस टीम में बाबर आज़म (Babar Azam को कप्तान बनाया है। वहीं पाकिस्तान टीम के कुल 4 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।
श्रीसंत ने WC Flop XI में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है। उन्होंने इस टीम में बाबर आज़म के अलावा जोस बटलर, जो रूट और स्टीव स्मिथ को भी शामिल किया है। इसके अलावा श्रीसंत शाकिब अल हसन के बर्ताव से भी काफी नाराज दिखे जिस वज़ह से उन्होंने इस टीम में उन्हें भी शामिल किया। वर्ल्ड कप की फ्लॉप इलेवन टीम में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा भी शामिल हैं।
Related Cricket News on World cup 2023 flop xi
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31