Wpl 2025 mega auction
Deepti Sharma को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें, WPL Auction 2026 में मिल सकते हैं इतने करोड़
WPL 2026 Mega Auction: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के आगामी सीजन के लिए गुरुवार, 27 नवंबर को दिल्ली में मेगा ऑक्शन होगा। इस ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) पर बड़ी बोली लग सकती है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 25 मैचों में 507 रन बनाए और 27 विकेट चटकाए। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के नाम जो कि ऑक्शन में दीप्ति शर्मा को टारगेट करना चाहेगी। ये टीमें दीप्ति के लिए 2 से लेकर 3 करोड़ तक खर्च कर सकती हैं।
यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz): WPL मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा को खरीदने के लिए सबसे बड़ी दावेदार टीम यूपी वॉरियर्स है जिनके पास पूरे 14.5 करोड़ रुपये का पर्स होगा। खास बात ये है कि पिछले तीन सीजन में भी दीप्ति यूपी की टीम का ही हिस्सा थी और उन्हें फ्रेंचाइजी ने 2.60 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में चुना था। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले यूपी ने बड़ी चाल चली और श्वेता सेहरावत को छोड़कर अपने सारी खिलाड़ी रिलीज कर दिए। ऐसे में ये साफ है कि यूपी की टीम एक नए सिरे से अपना स्क्वाड बनाना चाहती है, लेकिन इसके बावजूद कहीं ना कहीं वो दीप्ति जैसी भारतीय ऑलराउंडर को जरूर वापस लाना चाहेगी। उनके लिए वो 3 से 4 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं।
Related Cricket News on Wpl 2025 mega auction
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31