Yasha dayal rape news
यश दयाल पर टूटा दुखों का पहाड़, UP टी-20 लीग खेलने पर लगा बैन!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार तेज गेंदबाज़ यश दयाल का बुरा वक्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दयाल पर रेप के आरोपों के चलते यूपी टी-20 लीग खेलने पर बैन लग गया है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, दयाल को 7 लाख रु में अनुबंधित होने के बाद गोरखपुर लायंस टीम का प्रतिनिधित्व करना था, लेकिन उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले के कारण उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) उन्हें लीग से बैन कर दिया गया है।
दयाल आरसीबी की उस टीम का हिस्सा थे जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का खिताब जीता था। उन्होंने पूरे सीज़न में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 13 विकेट लिए। हालांकि, इन आरोपों ने पेशेवर क्रिकेट में उनके भविष्य पर संदेह पैदा कर दिया है। दयाल को लीग से बाहर करने का यूपीसीए का फैसला आरोपों की गंभीरता और खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए बोर्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Related Cricket News on Yasha dayal rape news
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31