York strikers vs grand cayman jaguars
अंपायर के आउट देने पर फूटा इस ऑलराउंडर का गुस्सा, बल्ले से हेलमेट को मारते हुए भेजा बाउंड्री के पार, देखें Video
ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) को टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में बेन स्टोक्स के खिलाफ लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को दूसरी बार ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। ब्रैथवेट अब केवल फ्रेंचाइजी लीग और ब्रॉडकास्टर के रूप में ही खेलते नजर आते हैं। वर्तमान में वह मैक्स60 कैरेबियन में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने ग्रैंड केमैन जगुआर के खिलाफ मैच में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिस वजह से उनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है। उन्होंने इस मैच में आउट होने के बाद ब्रेथवेट ने अपने बल्ले से हेलमेट को बाउंड्री से बाहर मार दिया। वो गलत आउट दिए जानें से निराश थे।
न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की पारी का 9वां ओवर ग्रैंड केमैन जेगुयार्स की तरफ से जोशुआ लिटिल करने आये थे। उनके ओवर की तीसरी गेंद ब्रेथवेट को छोटी डाली, जिसको ब्रेथवेट कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद उनके कंधे से लगकर पीछे विकेटकीपर के पास चली गयी। लेकिन दूसरी टीम के अपील करने पर अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। हालांकि जब रीप्ले देखा गया तो उसमें साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद ब्रेथवेट के बल्ले से नहीं बल्कि उनके शोल्डर यानी कंधे से लगकर गई थी।
Related Cricket News on York strikers vs grand cayman jaguars
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31