Yuvi abhishek
'अभिषेक अभी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है', ये क्या बोल गए युवराज सिंह?
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी छक्के मारने की क्षमता के साथ-साथ प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से भी काफी ध्यान आकर्षित किया है। इस समय आठ मैचों में 288 रन के साथ वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 23 वर्षीय खिलाड़ी सीजन के उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने की दौड़ में भी हैं और कई लोगों का तो ये भी मानना है कि अभिषेक को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में भी होना चाहिए लेकिन इसी बीच युवराज सिंह ने अपने बयान से हर किसी को हैरान कर दिया है।
युवराज ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर काफी काम किया है और अभिषेक भी युवी को अपना गुरू मानते हैं लेकिन युवी को लगता है कि अभिषेक अभी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयार नहीं हैं। युवी का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय चयन के लिए तैयार होने से पहले अभिषेक को थोड़ा परिपक्व होने की जरूरत है और इसमें 6 महीने लग सकते हैं।
Related Cricket News on Yuvi abhishek
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31