Zimbabwe vs ireland one off test
ZIM vs IRE Only Test: जिम्बाब्वे को 63 रनों से हराकर जीता आयरलैंड, Andy McBrine रहे जीत के सबसे बड़े हीरो
ZIM vs IRE Only Test: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार, 10 फरवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान टीम जिम्बाब्वे को 63 रनों से धूल चटाकर टेस्ट मुकाबला जीता है। इस मैच में आयरिश ऑलराउंडर एंडी मैकब्राइन (Andy McBrine) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने दो पारियों में कुल 106 रन बनाए और 4 विकेट भी झटके।
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हुए एकमात्र टेस्ट में आयरिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद एडी मैकब्राइन (132 बॉल पर नाबाद 90 रन) और मार्क अडायर (91 बॉल पर 78 रन) की पारियों के दम पर ऑल आउट होने से पहले 260 रन बनाए। इस दौरान ब्लेसिंग मुजरबानी ने गज़ब गेंदबाज़ी की और 18 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट झटके। उनके अलावा रिजर्ड नगारवा ने 2 विकेट और ट्रेवर ग्वांडु ने एक विकेट चटकाया।
Related Cricket News on Zimbabwe vs ireland one off test
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31