20th odi hundred
806 दिन के बाद खत्म हुआ Babar Azam के शतक का सूखा! Saeed Anwar की बराबरी कर पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास
Babar Azam Equalled Saeed Anwar Record: रावलपिंडी में खेले गए दूसरे वनडे में आखिरकार बाबर आज़म का शतक का सूखा टूट गया। 806 दिन और 83 पारियों के लंबे इंतज़ार के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा। इस शतक के साथ बाबर ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सईद अनवर की बराबरी कर ली। उनकी इस शानदार पारी ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया, बल्कि पाकिस्तान को 289 रन का बड़ा लक्ष्य आसानी से चेस करने में भी मदद की।
रावलपिंडी में शुक्रवार (14 नवंबर) को खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने आखिरकार वह कर दिखाया जिसका इंतज़ार दो साल से ज्यादा समय से था। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अपना 20वां शतक जड़ा और 806 दिन से चले आ रहे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के सूखे का अंत कर दिया। बाबर ने 119 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। आखिरी बार उन्होंने 2023 एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रन बनाए थे।
Related Cricket News on 20th odi hundred
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31