Auckland vs northern districts
Mumbai Indians की हो गई मौज! 30 लाख में मिला 'तबाही फिनिशर', Super Smash में 12 बॉल पर चौके-छक्के से ठोके 56 रन
Bevon Jacobs In Mumbai Indians: न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश लीग (Super Smash) खेली जा रही है जहां सोमवार, 13 जनवरी को टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला ऑकलैंड (Auckland) और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स (Northern Districts) के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में हो रहा है। इस मुकाबले में 22 वर्षीय यंग बैटर बेवोन जैकब्स (Bevon Jacobs) का बल्ला ऐसा गरजा कि उन्होंने 160.71 की तूफानी स्ट्राइक रेट से नाबाद 90 रन ठोक डाले। गौरतलब है कि ये विस्फोटक प्लेयर आईपीएल के आगामी सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलता नज़र आएगा।
इस मुकाबले में बेवोन जैकब्स ऑकलैंड के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे थे। जब वो मैदान पर आए थे जब टीम मुश्किलों में थी और पावरप्ले के दौरान ही 30 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो चुकी थी। ऐसे में छोटे से जैकब्स ने समझारी दिखाते हुए एक छोर संभाला और एक-एक रन जोड़ने शुरू किये। उन्होंने अपनी इनिंग में 56 बॉल का सामना किया और इस दौरान 8 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
Related Cricket News on Auckland vs northern districts
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31