Azam khan running catch
WATCH: 110 किलो के आजम खान बने सुपरमैन, पहले भागे फिर हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच
पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी-20 कप 2023 में आजम खान बल्ले से तो धूम मचा ही रहे हैं लेकिन साथ ही वो अपनी विकेटकीपिंग से भी फैंस को हैरान कर रहे हैं। 10 दिसंबर को खेले गए मैच में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर उनकी फिटनेस का मज़ाक उड़ाने वालों की बोलती बंद हो जाएगी।आज़म को अक्सर उनके अधिक वजन के लिए आलोचना झेलनी पड़ती है और ऐसा कहा जाता है कि उनके भारी वजन के कारण ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाता है।
हालांकि, उन्होंने ये कैच पकड़कर दिखा दिया कि अगर उनकी फिटनेस को लेकर लोग उनका मज़ाक बनाते हैं तो वो गलत हैं क्योंकि वो इस स्तर पर किसी भी तरह का कैच पकड़ सकते हैं और बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। फिलहाल आजम का ये कैच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ये कैच तब देखने को मिला जब एबटाबाद रीजन के बल्लेबाज सज्जाद अली ने शाहनवाज धानी की गेंद पर एक हवाई शॉट लगाने की कोशिश की और उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन अच्छे से नहीं हुआ और गेंद काफी देर के लिए हवा में चली गई।
Related Cricket News on Azam khan running catch
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31