Brevis catch
VIDEO: डेवाल्ड ब्रेविस ने बाउंड्री पर किया 'करिश्मा', फाफ डु प्लेसिस का असंभव सा कैच पकड़ा
Dewald Brevis Catch of Faf Du Plessis: एसए20 के दूसरे सीजन के चौथे मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स ने एमआई केप टाउन को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 6 रन से मात देकर एक अहम जीत हासिल की। इस वर्षा बाधित मैच में जोबर्ग के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को उनकी 30 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया लेकिन अगर डेवाल्ड ब्रेविस ने एक शानदार कैच ना पकड़ा होता तो फाफ डु प्लेसिस और बड़ी पारी खेल सकते थे।
ब्रेविस का ये कैच मैच के सबसे मनोरंजक पलों में से एक था जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बारिश के कारण खेल को 19 ओवर का कर दिया गया था। एमआई ने जॉर्ज लिंडे और डेलानो पोटगीटर के क्रमशः 48 और 44 रनों के योगदान की बदौलत 141 रनों का लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी में, डेवोन कॉनवे का विकेट जल्दी खोने के बावजूद, फाफ डु प्लेसिस और लेउस डु प्लॉय ने 40 रनों की साझेदारी की।
Related Cricket News on Brevis catch
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31