Cdk vs ndt dream11 prediction
CDK vs NDT Dream11 Prediction, DPL 2025: यश धुल को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
Central Delhi Kings vs New Delhi Tigers Dream11 Prediction, DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का पांचवां मुकाबला सोमवार, 04 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स और न्यू दिल्ली टाइगर्स के अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07: 00 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप यश धुल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि गज़ब की फॉर्म में है और दुनिया की सबसे मुश्किल लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का भी अनुभव रखते हैं। गौरतलब है कि इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने DPL 2025 की शानदार शुरुआत की और पहले ही मुकाबले में 8 चौक और 7 छक्के जड़ते हुए 101 रनों की पारी खेली। ये भी जान लीजिए कि यश के पास 29 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी के दम पर 927 रन बनाए, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप हिम्मत सिंह या शिवम गुप्ता का चुनाव कर सकते हो।
Related Cricket News on Cdk vs ndt dream11 prediction
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31