Dona ganguly
सौरव गांगुली की पत्नी ने ऑनलाइन गालीबाज़ों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, बोलीं- 'मुझे पब्लिकली बेइज्जत और बॉडी शेम किया गया'
Sourav Ganguly wife registered fir against online facebook page भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली वैसे तो सुर्खियों से दूर रहती हैं लेकिन इस बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है कि वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल, डोना को ऑनलाइन ट्रोलर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और जिसके जवाब में उन्होंने फेसबुक पर उनके बारे में किए गए अपमानजनक कमेंट्स के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
डांसर ने इस महीने की शुरुआत में कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में परफॉर्म किया था और अब इस हफ्ते की शुरुआत में ठाकुरपुकुर पुलिस में शिकायत की गई थी, साथ ही अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ठाकुरपुकुर PS में जमा किए गए अपने शिकायत लेटर में डोना ने लिखा, "मैं एक फेसबुक पेज के खिलाफ फॉर्मल शिकायत दर्ज कराने के लिए लिख रही हूं, जिसने मुझे सबके सामने बेइज्जत किया है और बॉडी-शेम किया है। मेरे खिलाफ पोस्ट किया गया अपमानजनक कंटेंट बहुत ही अपमानजनक है और इससे मेरी इज्ज़त और रेप्युटेशन को नुकसान पहुंचा है। एक पब्लिक फिगर और एक आर्टिस्ट के तौर पर, मैं इसे बदनाम करने वाला मानती हूं... इस पेज के काम मेरे अधिकारों का उल्लंघन करते हैं और ऑनलाइन हैरेसमेंट के बराबर हैं।"
Related Cricket News on Dona ganguly
-
Durga Puja: Sourav Ganguly Offers Prayers Along With His Family
Barisha Players Corner Puja: On the occasion of Ashtami, former Indian team captain and Cricket Association of Bengal (CAB) president Sourav Ganguly offered Anjali at the Durga Puja of Barisha ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31