Harbhajan singh fan
WATCH: हिंदी कमेंट्री पर भड़का फैन, तो हरभजन ने कहा, 'हम सुधार करेंगे'
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में हिंदी कमेंट्री को लेकर कुछ फैंस काफी नाराज हैं और वो सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी भी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर हिंदी कमेंटेटर्स की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। इस फैन का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी जवाब देने में बिल्कुल भी देर नहीं की।
टूर्नामेंट में हिंदी कमेंटेटरों में से एक हरभजन के साथ वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और अन्य शामिल हैं। इस फैन ने बताया कि, पहले मनिंदर सिंह और अरुण लाल जैसे लोगों द्वारा की जाने वाली हिंदी कमेंट्री अधिक जानकारीपूर्ण होती थी। हालांकि, वर्तमान कमेंटेटर व्यंग्यात्मक वन-लाइनर्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिससे दर्शकों के लिए खेल से पूरी तरह जुड़ना मुश्किल हो जाता है।
Related Cricket News on Harbhajan singh fan
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31