Harbhajan singh slams pakistan
VIDEO: 'पाकिस्तान क्यों जाए भारत'? हरभजन का पाकिस्तान पर फिर से गुस्सा फूटा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं? इस एक सवाल ने फिलहाल क्रिकेट जगत में हलचल मचा रखी है।कई पूर्व क्रिकेटर्स ने ये कहा है कि भारत को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी अपना रुख साफ रखा हुआ है कि वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे। हालांकि, आखिरी फैसला भारत सरकार को ही लेना होगा कि वो इस आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजना चाहते हैं या नहीं।
इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बीसीसीआई को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। उन्हें लगता है कि पड़ोसी देश में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं है और वहां आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। पाकिस्तान दो दशक से भी अधिक समय के बाद वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी से श्रीलंका या दुबई में भारत के मैच आयोजित करने की अपील कर सकता है।
Related Cricket News on Harbhajan singh slams pakistan
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31