Harshal patel record
Harshal Patel ने रचा इतिहास, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को पछाड़कर ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
Harshal Patel Record: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 43वें मुकाबले में बीते शुक्रवार, 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ गज़ब गेंदबाज़ी की। उन्होंने CSK के अपने कोटे के 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसके साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया।
दरअसल, हर्षल पटेल अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 114 आईपीएल मैचों की 11 पारियों में 148 विकेट चटकाते हुए चौथी बार ये कारनामा किया। आपको बता दें कि इस खास रिकॉर्ड की लिस्ट में उन्होंने लक्ष्मीपति बालाजी, मोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को पछाड़ा जो कि आईपीएल के नामी गेंदबाज़ माने जाते हैं।
Related Cricket News on Harshal patel record
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31