Indigo airlines
अभिषेक शर्मा के साथ हुई दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी, इंडिगो ने एक दिन की छुट्टी कर दी बर्बाद
भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं लेकिन उससे पहले ही वो एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में हैं। अभिषेक के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक स्टाफ सदस्य ने दुर्व्यवहार किया जिसके बाद अभिषेक को इस घटना का जिक्र करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा।
अभिषेक ने सोमवार, 13 जनवरी को निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर पहुंचने के बावजूद फ्लाइट छूटने से उनकी छुट्टी का एक दिन बर्बाद हो गया। 24 वर्षीय अभिषेक 22 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक कड़े शब्दों वाले बयान में अभिषेक ने दावा किया कि उन्हें काउंटरों के बीच अनावश्यक रूप से भेजा गया, जिसके कारण उन्हें फ्लाइट छूट गई।
Related Cricket News on Indigo airlines
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31