Injured rahul dravid
चोटिल राहुल द्रविड़ जयपुर में राजस्थान रॉयल्स कैंप में शामिल हुए
पूर्व रॉयल्स कप्तान ने 2011 से 2015 तक फ्रेंचाइजी के साथ पांच सीजन बिताए। उन्होंने 2014 में रॉयल्स के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की, जब वे कप्तान से टीम के मेंटर बन गए। भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने 22 फरवरी को नासूर मेमोरियल शील्ड में केएससीए ग्रुप I, डिवीजन III लीग मैच में अपने छोटे बेटे अन्वय के साथ खेलकर क्रिकेट के मैदान पर आश्चर्यजनक वापसी की।
राहुल द्रविड़ और उनके बेटे अन्वय ने बेंगलुरु के एसएलएस क्रीडांगना क्रिकेट ग्राउंड में यंग लायंस क्लब के खिलाफ 50 ओवर के मैच में विजया क्रिकेट क्लब (मालूर) का प्रतिनिधित्व किया। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और स्पिनर एआर उल्लास की गेंद पर आउट होने से पहले मैच में आठ गेंदों पर 10 रन बनाए, इस दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 17 रनों की संक्षिप्त साझेदारी की। द्रविड़ ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच जयनगर क्रिकेटर्स के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला। जब विजया क्रिकेट क्लब सातवें ओवर में 12/3 पर संघर्ष कर रहा था, तब राहुल अपने बेटे अन्वय के साथ क्रीज पर आ गए। 52 वर्षीय खिलाड़ी को दो गेंद खेलने के बाद असहजता महसूस हुई, उनके पैर में दर्द हो रहा था, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और चौथे विकेट के लिए अन्वय के साथ 66 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की।
Related Cricket News on Injured rahul dravid
-
IPL 2025: Injured Rahul Dravid Joins Rajasthan Royals Camp In Jaipur
Head Coach Rahul Dravid: Rajasthan Royals head coach Rahul Dravid will join the team’s preparatory camp in Jaipur on Wednesday, a week after suffering an injury on his left leg ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31