Inzamam ul haq run out
VIDEO: भतीजे इमाम ने दिला दी चाचा इंज़माम की याद, डबल भागते हुए हो गए रनआउट
पाकिस्तान में इस समय घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस टी-20 कप 2024 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के एकमात्र क्वालीफायर मैच से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लायंस के कप्तान इमाम-उल-हक बेहद सुस्त तरीके से रनआउट हो जाते हैं। उनका रनआउट देखकर फैंस को उनके चाचा इंज़माम उल हक की याद आ गई जो अपने खेल के दिनों में कई बार रनआउट होते थे।
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इमाम उल हक हसन नवाज के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे लेकिन पहले ओवर में ही वो रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। मार्खोर्स के स्पिनर इफ्तिखार अहमद की गेंद को लेग साइड में खेलने के बाद इमाम ने दो रन की कॉल दी और जब तक वो दूसरा रन पूरा करते तब तक फुर्तीले मोहम्मद अब्दुल समद ने गेंद को उठाया और विकेटकीपर ख्वाजा नफे की ओर एक बेहतरीन थ्रो फेंककर रनआउट की औपचारिकता को पूरा कर दिया।
Related Cricket News on Inzamam ul haq run out
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31