Ipl 2025 latest update
सुनील नरेन तबीयत खराब के चलते बाहर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुनी गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स करेगा पहले बल्लेबाजी
आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी हैं। टॉस में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सिक्का अपने पक्ष में गिराया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करेगी।
अजिंक्य रहाणे (केकेआर कप्तान) ने टॉस जीतकर कहा:
"हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है और पहले गेंदबाजी करने से हमें इसकी स्थिति का अंदाजा लग जाएगा। इस मैदान पर ओस का काफी असर रहता है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है। हमें सकारात्मक रहना होगा और बेखौफ क्रिकेट खेलना होगा। पिछले मैच से हमने काफी कुछ सीखा है और इस मुकाबले पर पूरा ध्यान है। सुनील नरेन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, उनकी तबीयत खराब है, उनकी जगह मोइन अली को शामिल किया गया है।"
Related Cricket News on Ipl 2025 latest update
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31