Nitish kumar reddy century
'ना बैटर है ना ही बॉलर, मैच नहीं जीता सकता', Nitish Kumar Reddy पर MSK प्रसाद का कमेंट सुन भड़के फैंस
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने टीम इंडिया की नाक बचा ली। इस यंग ऑलराउंडर ने देश के लिए नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए मेलबर्न में बवाल मचाया और दिन का खेल खत्म होने तक 176 बॉल का सामना करके नाबाद 105 रनों की पारी खेली। NKR की ये पारी कई मायनों में खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी मेडन टेस्ट सेंचुरी जड़ते हुए उनकी काबिलियत पर सवाल करने वालों की भी बोलती बंद कर दी है।
दरअसल, एडिलेड टेस्ट में मिली हार और फिर गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद ने नीतीश कुमार रेड्डी की जगह पर सवाल किया था। उन्होंने कमेंट्री करते हुए ये कहा था कि नीतीश कुमार रेड्डी ना ही पूरे बॉलर हैं और ना ही बैटर। इतना ही नहीं, उन्होंने ये तक कह दिया था कि रेड्डी अपनी स्किल्स से टीम इंडिया को कोई मैच नहीं जीता सकते। हालांकि उस समय MSK प्रसाद को ये अंदाजा नहीं था कि मेलबर्न में ये 21 साल का खिलाड़ी ही टीम इंडिया की लाज बचाने वाला है।
Related Cricket News on Nitish kumar reddy century
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31