Pakistan squad t20 world cup 2026
पाकिस्तान ने T20 World Cup 2026 के लिए घोषित की अपनी 15 सदस्यीय टीम, जान लीजिए Babar Azam को जगह दी या नहीं?
Pakitan Squad For T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने शनिवार, 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में 32 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) पाकिस्तान की कैप्टेंसी करेंगे।
बाबर आज़म को मिली जगह: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड में 31 साल के बल्लेबाज़ बाबर आज़म को मौका मिला है जो कि बीते समय में बेहद ही शर्मनाक फॉर्म में दिखे हैं। बता दें कि हाल ही में बाबर ने BBL के 15वें सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए 11 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 103.06 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 202 रन बनाए। बताते चलें कि टी20 इंटरनेशनल में बाबर के नाम 136 मैचों की 129 पारियों में 4429 रन दर्ज हैं।
Related Cricket News on Pakistan squad t20 world cup 2026
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31